नागपुरी कहानी पार्ट - 1
नोट :- इसमें आप नागपुरी भाषा की कहानियों को हिंदी में पढ़ और समझ सकते हैं। इन कहानियों को पूरा पढ़े और इससे जुड़े हुए प्रश्नोत्तरी को हल करे जिससे आपकी झारखण्ड राज्य से सम्बंधित सभी प्रतियोगिता परीक्षा में नागपुरी भाषा के ज्ञान का फायदा मिल सके। यह कहानी JSSC झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के पेपर 2 के सिलेबस पर आधारित हैं।
सात भाई और एक बहन :-
- एक राज्य में सात भाई और उनकी एक बहन रहते थे।
- सभी भाई जंगल में शिकार करने गए और उनकी बहन घर में सब्जी काटने गई।
- सब्जी काटते समय उसका हाथ कट गया और भाइयों के डर के कारण उसने उसे दीवार की जगह सब्जी में ही पोछ दिया।
- सभी भाइयों ने सब्जी खाया और उन्हें वह सब्जी बहुत स्वादिष्ट लगी जिसके बाद बहन ने पूरी बात विस्तार से बताई।
- छः भाइयों ने बहन को मारकर उसका मांस पकाने की बात कही और उसे पेड़ पर चढ़ने को कहा।
- सब भाई बारी बारी से उसे तीर मारने लगे।
- सबसे छोटे भाई के हाथों से तीर लगा ( न चाहते हुए भी ) और वह मर गई।
![]() |
सात भाई और उनकी एक बहन:- नागपुरी कहानी |
- फिर भाइयों ने सबसे छोटे भाई को छेद वाला मटका देकर नदी से पानी भरके लाने के लिए भेजा।
- छोटे भाई को रोते देखकर वहा मौजूद मछली और मेंढक मटके की सातों छेद में चिपककर छेद बंद कर देते हैं।
- पानी लाने के बाद उसे लकड़ी लाने के लिए जंगल भेजते हैं वहा भी छोटे भाई की रोने की आवाज सुनकर सांप मदद के लिए आ जाते हैं और रस्सी बनकर लकड़ी से लिपट जाते हैं।
- जब छयो भाई , बहन का शिकार खाते है तक सबसे छोटा भाई शिकार को गड्ढे में डालकर मछली और खाखरा को खाने लगता हैं।
- कुछ दिनों बाद जिस गड्ढे में शिकार को फेका गया था वहा से बांस उगता हैं जिसे एक डोम काटकर एक वाद्य यंत्र केंदरा बनाता हैं। केंदरा को जब बजाया जाता हैं तब यह आवाज आती हैं - मत बाज रे केंदरा, इ तो मोर दुश्मन भाई।
- छोटे भाई को यह आवाज सुनकर पता चल जाता हैं और वह उसे खरीद लेता हैं और बदले में अपनी आधी संपत्ति दे देता हैं।
- छोटा भाई जब केंदरा बजाता हैं तो उसमे से यह आवाज आती हैं - बाज बाज रे केंदरा ई तो मोर सहोदर भाई।
- रात के समय बहन केंदरा से बाहर निकलती और घर का काम करके वापस केंदरा में चली जाती।
- एक दिन जब बहन केंदरा से बाहर आती है तो छोटा भाई उसे देख लेता हैं और उस केंदरा को जला देता हैं और दोनों भाई - बहन सुखी से रहने लगते हैं।
वन हिरणी का बेटा :-
- एक राज्य में विक्रम दित नाम का एक राजा रहता था।
- एक दिन राजा शिकार करने जंगल गया, जंगल पहुंचने के बाद राजा को जोरो की पेशाब लगी।
- जंगल में हिरण , खरगोश और कोटरा जैसे जानवर रहते थे।
- हिरण ने गलती से उस पेशाब को पी लिया और कुछ दिनों बाद एक बच्चे को जन्म दिया।
- हिरण असल में देवताओं की अप्सरा थी। जिसे विश्वामित्र मुनि ने श्राप देकर हिरण बना दिया था।
- हिरण अपने बेटे को गांव के पास ही रखती थी , उसे फेके हुए फटे कपड़े पहने और फूटा हुआ थुम्बा गले में लटकाकर भीख मांगने को कहती हैं।
- बाद में महुआ पेड़ के पास मिलने को कहा।
![]() |
वन हिरणी का बेटा :- नागपुरी कहानी |
- हिरणी अपने बेटे को तीनों दिशा पूरब , पश्चिम और उत्तर में भीख मांगने को कहती थी मगर दक्षिण दिशा में जाने से मना करती थी।
- एक दिन हिरणी को बेटा दक्षिण दिशा की ओर भीख मांगने चला गया जहां उसका गीत राजा विक्रम दित ने सुन लिया और उसे महल में ले आया।
- बड़ी रानी ने ईष्या में हिरणी की बेटे का लहू लाने को कहा ताकि कमर दर्द में लगा सके।
- ये बात जब राजा को पता चली तो उसने कुत्ते का लहू रानी के पास भेजवा दिया।
- अपने बच्चे को न देख हिरणी अपने सींघ में दीया जलाकर रात में अपने बेटे को खोजने लगी और गीत गाने लगी।
- हिरणी जैसे ही अपने बेटे से मिलने पहुंची तो राजा ने उसे पकड़ लिया और देखते ही देखते वन हिरणी एक सुन्दर रानी में बदल गयी।
- बाद में राजा ने नयाँ कुआँ बनवाया और सभी रानी को उसमे धकेल दिया।
- अंत में सुन्दर रानी और उसका बेटे सुख से महल में रहने लगे।
महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी :-
1. छेद वाली मटकी लेकर कौन नदी में पानी भरने जाता हैं ?
- (a) बड़ा भाई
- (b) मंझला भाई
- (c) सबसे छोटा भाई
- (d) सबसे छोटी बहन
उत्तर :- (c) सबसे छोटा भाई
2. मटकी में कितना छेद था ?
- (a) आठ
- (b) सात
- (c) नौ
- (d) पांच
उत्तर :- (b) सात
3. सात भाई और एक बहन कहानी के लेखक कौन है ?
- (a) कुमारी बसंती
- (b) शकुन्तला मिश्र
- (c) प्रेमचंद
- (d) पीटर शांति नवरंगी
उत्तर :- (d) पीटर शांति नवरंगी
4. बिना रस्सी के किसे लकड़ी लाने के लिए जंगल भेजा गया ?
- (a) बहन को
- (b) बड़े भाई को
- (c) छोटे भाई को
- (d) संझले भाई को
उत्तर :- (c) छोटे भाई को
5. वन हिरणी अपने बच्चे को किस पत्ती में छुपाकर रखती थी ?
- (a) सखुआ पत्ती
- (b) सरई पत्ती
- (c) कोरकोट पत्ती
- (d) बांस पत्ती
उत्तर :- (c) कोरकोट पत्ती
6. पहले दिन भीख में हिरण के बच्चे को क्या मिलता हैं ?
- (a) कपड़ा
- (b) चावल
- (c) दाल भात
- (d) पैसा
उत्तर :- (b) चावल
7. वन हिरणी अपने बच्चे को किस दिशा में जाने को मना करती हैं ?
- (a) पूर्व
- (b) पश्चिम
- (c) उत्तर
- (d) दक्षिण
उत्तर :- (d) दक्षिण
8. राजा ने कितने नए कुएं का निर्माण करवाया था ?
- (a) सात
- (b) आठ
- (c) नौ
- (d) दस
उत्तर :- (c) नौ
झारखण्ड राज्य से सम्बंधित जानकारी के लिए अभी पढ़े :- . . . .
झारखण्ड की जीवन रेखा नदियाँ https://www.goeasy2learn.com/2020/07/jharkhand-state-ki-nadiya.html
झारखण्ड के विश्व विख्यात जलप्रपात https://www.goeasy2learn.com/2020/07/wfall.html
झारखण्ड में हुए प्रमुख जनजाति विद्रोह व आंदोलन https://www.goeasy2learn.com/2020/07/andoln.html
झारखण्ड से सम्बंधित वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान https://www.goeasy2learn.com/2020/07/s60.html
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.
Emoji